Friday, September 29, 2023
spot_img

भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान जारी! अल्मोड़ा में अजय टम्टा ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में कुमाऊं की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पार्टी के मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से सांसद और अजय टम्टा ने भी संबोधित किया।

अल्मोड़ा भाजपा कार्यालय में विधानसभा महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के विभिन्न मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन किया गया। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां में अभी से जुट जाने और पिछले लोकसभा चुनाव के जीत के रिकॉर्ड को पार कर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए चर्चा कर टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा ने कहा कि कश्मीर से 370 व 35A जैसे धाराएं समाप्त कर ऐतिहासिक निर्णय लेकर यह साबित कर दिया कि जो कहते हैं वह करते हैं। भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। हमारी पार्टी की विचारधारा में देश प्रथम है। वहीं अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम पार्टी कर रही है। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अल्मोड़ा जिले में अस्सी हजार परिवारों को रोज राशन देने का काम सरकार ने किया है। वहीं कहा कि पार्टी के विभिन्न मोर्चों को निर्देश दिया गया कि वह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों को पहुंचाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी जीत के पुराने रिकॉर्ड को पार कर नया रिकॉर्ड बना सके।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे