Friday, April 26, 2024
spot_img

ब्रेकिंगः प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड को दी 17500 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात! कुमाऊंनी भाषा में भाषण देकर जीता सभी का दिल, विपक्ष पर बोला जमकर हमला

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखण्ड को 17500 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी आज दोपहर बाद हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां पहुंचने पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत भाजपा के बड़े नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पीएम मोदी ने कुमाऊंनी भाषा में भाषण देकर सभा में मौजूद लोगों का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों का बखान भी किया। कहा के उत्तराखंड में बढ़ रहा आधुनिक स्ट्रक्चर, चार धाम महापरियोजना, हाइड्रो परियोजना, टूरिज्म में बढ़ रहा आकर्षण, प्राकृतिक खेती, हर्बल उत्पाद आदि इसे उत्तराखंड का दशक बनाएंगे। हिमालय की ताकत को सब जानते हैं। यहां से कई धाराएं निकलती हैं। दूसरी ओर प्रदेश में एक धारा है जो पहाड़ को विकास से वंचित रखना चाहती है। दूसरी धारा विकास करना चाहती हैं। पहली धारा वालों ने पहाड़ में विकास नहीं किया। पीएम ने कहा कि आज हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ सबको आगे ले जा रही है। आज किच्छा में एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर व पिथौरागढ़ में जगजीवन राम अस्पताल की नींव रखी है। इनके खुलने से स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी। 1200 किमी लंबी सड़कों को गति मिलेगी। आपको सुविधा से वंचित रखने वालों को सबक मिलेगा। 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे