देहरादून। उत्तराखण्ड में मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने तेज होती जा रही हैं। वहीं अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक भी चुनाव प्रचार में पूरे दमखम के साथ उतरते दिख रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को तीसरी बार उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वहीं पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी 10 फरवरी को श्रीनगर और अल्मोड़ा में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में रैली को संबोधित करेंगी। महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दोनों नेताओं को कार्यक्रम लगभग तय है। हालांकि अभी एआईसीसी से कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा भी तमाम दूसरे नेता उत्तराखंड में प्रचार के लिए आ रहे हैं।