देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला-बदला नजर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर अब भी जारी है। जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग, टिहरी सहित कई जिलों में मौसम साफ है। जबकि कुमांऊ के बागेश्वर में हिमपात हो रहा है, कुछ क्षेत्रों में बादल भी छाए हैं।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 के बाद फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यह सर्दियों की आखिरी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, जिसके बाद मौसम में गर्मी बढ़ने का अनुमान है। प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है। हालांकि जाते-जाते होने वाली बारिश और बर्फबारी से कुछ देर के लिए ठंड में इजाफा हो सकता है।