बागेश्वर::- जिलामुख्यालय में एसओजी की टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1.264 किग्राम चरस के साथ बरेली उत्तर प्रदेश के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसपी अमित श्रीवास्तव ने एसओजी टीम को बधाई दी कुल बरामद चरस एक लाख 26 हजार 400 रुपये की बताई जा रही है। एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत टीम ने विशेष चैकिंग के दौरान आरे-मंडलसेरा बाईपास से एक व्यक्ति को दबोचा उन्होंने जानकारी दी।
आरोपी बिहारीपुर, बरेली उत्तर प्रदेश राज्य निवासी प्रहलाद उर्फ पप्पू पुत्र मुन्ना लाल उम्र 41 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टीम में आरक्षी राजेश भट्ट, बसंत पंत, रमेश गढ़िया, राजेंद्र कुमार आदि थे।