Friday, April 19, 2024
spot_img

सीएम योगी को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी।

गढ़मुक्तेश्वर- प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी का सियासी माहौल गर्म है, सिंभावली क्षेत्र में एक युवक की ओर से इंटरनेट मीडिया पर समाजवादी पार्टी हापुड़ के नाम से बने एक वाट्सएप ग्रुप पर सीएम योगी को आपत्तिजनक शब्द और जान से मारने धमकी देने का ऑडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने इस मामले में ऑडियो क्लिप को शेयर करने और बनाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल सिंभावली थाने में तैनात उपनिरीक्षक अनिल बाबू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि जिले के समाजवादी पार्टी के नाम से बने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑडियो क्लिप शेयर की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने ऑडियो क्लिप को कब्जे में लिया। पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीम हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखे हुए है ताकि, कानून व्यवस्था न बिगड़े। माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।

सोशल मीडिया पर सीएम को अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का मामले में सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे