देहरादून। उत्तराखण्ड में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस द्वारा जागरूक करने के बावजूद लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपने लाखों रूपए गंवा रहे हैं। ताजा मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक साइबर ठग ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रूपए की लाटरी लगने का झांसा देकर एक व्यक्ति से पौने 26 लाख रूपए ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित पुलिस की शरण में पहुंचा और आपबीती सुनाई। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। बडोवाला निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में आपके मोबाइल नंबर की लाटरी निकली है। आप 25 लाख रुपये जीत चुके हैं। आरोपित ने अपना नाम राणा प्रताप सिंह बताया और कहा कि धनराशि प्राप्त करने के लिए 12 हजार रुपये टैक्स के रूप में जमा करने होंगे। उक्त राशि देने के बाद बाद आरोपित ने कहा कि आपके बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है, इसलिए 70 हजार रुपये और देने होंगे। 29 जनवरी को आरोपित ने कहा कि आपको इनकम टैक्स के रूप में तीन लाख 90 हजार रुपये देने होंगे।