एक मां की ममता की बेबसी ही रही होगी कि उसने अपने तीन बच्चों को नदी में फेंक दिया और खुद भी खुदकुशी करने का प्रयास कर रही थी कि तभी लोगों ने रोक लिया और तीनों बच्चीयों को भी बमुश्किल बचा लिया, लेकिन जब कारण जाना तो उड गये सभी के होश, पहले महिला को दे रहे थे दोष लेकिन जब सच आया सामने तो समझ गये महिला की बेबसी, आखिर क्यों एक मां अपने बच्चों को नदी में फेंक कर रही थी खुदकुशी पढिये हमारी ये खास रिपोर्ट।
अपनी तीन बेटियों को लेकर बरेली जिले की एक महिला आत्महत्या करने कछला गंगा घाट पहुंची। उसने परले एक-एक करके तीनों बेटियों को गंगा में फेंक दिया। वहीं नजदीक में मौजूद कुछ गोताखोर यह सब देख रहे थे। तभी महिला भी छलांग लगाने वाली थी कि उसे रोक दिया और कड़ी मशक्कत से तीनों बेटियों को बचा लिया। वहीं गोताखोरों की सूचना पर कछला चौकी पुलिस पहुंच गई।