मुक्तेश्वर::- नैनीताल पुलिस का नशे पर प्रहार लगातार जारी, 700 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
महेश जोशी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर द्वारा थाना पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र के धानाचुली बाजार से करीब 01 किलोमीटर धारी की ओर एक अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र गणेश राम निवासी ग्राम गहना को 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम महेश जोशी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, कानि.त्रिलोक गोस्वामी, कानि. विपिन शर्मा रहें।