Thursday, April 18, 2024
spot_img

नैनीताल– साइबर ठगों ने होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटक से की 9000 की ठगी

नैनीताल: नैनीताल में पर्यटन कारोबार को आधार बनाकर साइबर ठगी करने के मामले नहीं थम रहे। बीते एक माह में हजारों की ठगी के बाद एक और मामला सामने आया है। रामनगर से घूमने नैनीताल पहुंचे पर्यटक से होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौ हजार की ठगी कर ली गई। पर्यटक ने पहले 112 और फिर कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में साइबर सेल को रिपोर्ट भेजने के साथ कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक रामनगर निवासी बृजेश अपने परिवार संग घूमने नैनीताल पहुंचे थे। वाहन की एंट्री पाने को एडवांस बुकिंग अनिवार्य की है। ऐसे में उन्होंने इंटरनेट पर दिए नैनीताल स्थित होटल लॉ निवासा में कमरा बुक कर लिया। साइट पर दिए नंबर पर संपर्क करने पर नौ हजार एडवांस मांगे गए। तीन किस्तों में उन्होंने होटल को भुगतान किया। मगर जब मंगलवार सुबह वह होटल पहुंचे तो होटल कर्मियों ने उनकी कोई भी बुकिंग नहीं होने की बात कही। यह सुन उनकी होटल कर्मियों से काफी देर बहस भी हुई। मगर धोखाधड़ी की बात सामने आने के बाद उन्होंने 112 और कोतवाली में मामले की शिकायत की। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शिकायत को साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे