देहरादून। मेरठ के अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन बदमाशों को रायवाला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपियों ने रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला और रायपुर क्षेत्र में 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पूछताछ में सामने आया है कि तीनों के खिलाफ उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में 33 मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि 17 फरवरी को राणा कालोनी हरिपुरकलां रायवाला ने रायवाला थाने में तहरीर दी थी कि 19 जनवरी को वह अपने पैतृक गांव गंगोली हाट पिथौरागढ़ अपने पिताजी के वार्षिक श्राद्ध देने गए हुए थे। 15 फरवरी को पड़ोसी इंद्रमणि कंडवाल ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर के ताले तोड़कर चोर सामान चोरी करके ले गए हैं। 17 फरवरी को वह रायवाला पहुंचे तो देखा कि घर से नकदी, गहने व अन्य सामान गायब मिले। इसी तरह 16 फरवरी को जागृति विहार हरिपुरकलां निवासी शशिभूषण तिवारी ने बताया कि वह 13 फरवरी को अपने बेटे के पास देहरादून गए थे। इसी बीच चोरों ने घर के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम की ओर से जब हाईवे की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें कुछ संदिग्ध चोर आते जाते दिखे। शनिवार को सामान बेचने जा रहे आरोपितों को मोतीचूर फाटक से गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश, निवासी हिमायत खान, बसंत और कुनाल के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से बरामद तीन बैगों से सोने चांदी के गहने, नकदी व चोरी करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गहने बरामद किए गए हैं।