हल्द्वानी ::- हँसपुर खता के जंगलों में पुलिस ने 02 भट्ठियों व लगभग तैयार कच्ची शराब 3000 लहान किया नष्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को थाना चोरगलिया पुलिस के द्वारा हंसपुर खता जंगल क्षेत्र में भैंसिया नाला व देवा नदी क्षेत्र में कांबिंग की गई सुरागरसी पतारसी करते हुए सूचना प्राप्त हुई की देवा नदी के पास कुछ लोग अवैध रूप से भट्टी संचालित कर कच्ची शराब निर्माण का कार्य कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई परंतु अवैध शराब का निर्माण करने वाले व्यक्तियों को ऑपरेशन की भनक लग गई जिस कारण वे लोग भट्टियां छोड़कर मौके से फरार हो गए।
चोरगलिया पुलिस द्वारा मौके पर जाकर अलग-अलग स्थान पर लगाई गई 02 भट्ठियों को नष्ट किया गया। कच्ची शराब तैयार करने के लिए तैयार किए गए लगभग 3000 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया। चोरगलिया पुलिस के द्वारा लगातार जंगल क्षेत्रों में कमिंग कर अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने के लिए बनाई गई भट्ठियों को नष्ट करने से शराब माफियाओं में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।
पुलिस टीम
(1) का.बसंत भट्ट
(2) का. वीरेंद्र सिंह
(3) का.जयकिशन राणा
(4) का. चंदन राणा