हल्द्वानी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। लंबे समय से खोए मोबाइलों को एसओजी की टीम ने खोज निकाला है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस एसओजी की टीम ने मिलकर कुल 328 मोबाइलों फोन रिकवर किए हैं इससे पहले भी नैनीताल पुलिस सैकड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आ चुकी है और लाखों के मोबाइल बरामद कर चुकी है। आज अपना खोया मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कुल 43,31, 000 लाख के मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं, जिन्हें यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्य से बरामद किया गया है।