Sunday, September 15, 2024
spot_img

ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर केंची से हमला

रूद्रपुर में गत सायं ट्यूशन से घर वापस लौट रहे एक छात्र पर मामूली बहस के बाद केंची से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में राजेश देवल पुत्र राममूर्ति लाल निवासी गांधी कॉलोनी वार्ड 27 ने कहा है कि 5 जुलाई को उसका पुत्र अमित देवल ट्यूशन से अपने दोस्त प्रथम के साथ मोटर साइकिल पर पुरानी इलाहाबाद गली मेन बाजार रुद्रपुर से घर आ रहा था। इसी दौरान वहां पर रोनक ग्रोवर पुत्र पंकज ग्रोवर फ्रैंड्स कलेक्शन शॉप से बहस हो गई । इसी दौरान पंकज ने मौके पर आकर कहा दुकान में बात करते हैं। आरोप है जैसे ही दुकान पर गये तो वह लोग गाली गलौज करने लग गए। तभी पीछे से आकर पंकज से कैंची से उसकेे पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला किया। जिससे पुत्र की गर्दन पर वार होने से लहु लुहान हो गया। पंकज ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे