रूद्रपुर में गत सायं ट्यूशन से घर वापस लौट रहे एक छात्र पर मामूली बहस के बाद केंची से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में राजेश देवल पुत्र राममूर्ति लाल निवासी गांधी कॉलोनी वार्ड 27 ने कहा है कि 5 जुलाई को उसका पुत्र अमित देवल ट्यूशन से अपने दोस्त प्रथम के साथ मोटर साइकिल पर पुरानी इलाहाबाद गली मेन बाजार रुद्रपुर से घर आ रहा था। इसी दौरान वहां पर रोनक ग्रोवर पुत्र पंकज ग्रोवर फ्रैंड्स कलेक्शन शॉप से बहस हो गई । इसी दौरान पंकज ने मौके पर आकर कहा दुकान में बात करते हैं। आरोप है जैसे ही दुकान पर गये तो वह लोग गाली गलौज करने लग गए। तभी पीछे से आकर पंकज से कैंची से उसकेे पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला किया। जिससे पुत्र की गर्दन पर वार होने से लहु लुहान हो गया। पंकज ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।