Friday, June 2, 2023
spot_img

महिला को पहले दी लिफ्ट, फिर लूट ली महिला की अस्मिता, पीडिता ने कराया मुकदमा दर्ज।

देहरादून

देहरादून में अंजान शख्स से लिफ्ट लेना एक महिला को भारी पड़ गया , लिफ्ट देने के बहाने अभियुक्त मनीष कुमार ने आशारोड़ी के जंगल में महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया , दरअसल महिला चंडीगढ़ की रहने वाली है जो अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने देहरादून आई थी, जिसके बाद शिमला बाईपास से आईएसबीटी जाते वक्त अभियुक्त मनीष उसे रास्ते में मिला और आईएसबीटी तक लिफ्ट देने के बहाने महिला को अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया , जिसके बाद आशारोड़ी के जंगल में लेजाकर उसके द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया  गया , साथ ही महिला के पास मौजूद पैसे और अन्य समान को भी लूटकर उसे वहीं जंगल में छोड़ कर भाग गया  , घटना के बाद दहशत में आई महिला रात भर जंगल में ही छुपी रही सुबह होते ही ISBT पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताई ।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल रूप से कार्यवाही करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी , लगभग 150 सीसीटीवी फुटेज करने के पश्चात पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी और अभियुक्त को उसके गांव खुशहलीपुर बिगारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया बता दें अभियुक्त पेशे से एक टैक्सी चालक है जो देहरादून से सहारनपुर व अन्य रूटों पर टैक्सी चलाने का काम करता है ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे