Thursday, March 28, 2024
spot_img

आईपीएल में करोड़ों के सट्टा लगाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में आईपीएल में करोड़ों का सट्टा लगाने वालों का पुलिस ने किया गिरफ्तार l पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम 2000 रू0 प्रतिमाह के हिसाब से आनलाइन बेटिंग साइट से लाइन लेते हैं, जिस पर मैच व सट्टे का रेट चलता रहता है। उसके बाद हम लोगों से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उनसे सट्टा लगवाते हैं। सट्टा लगवाने का कार्य हमारे द्वारा फोन के माध्यम से ही किया जाता है। सट्टे में हमें यह सुनिश्चित करना होता है कि 06, 10, 15 व 20 ओवरों के कितने रन बनेंगे और यदि अदांजा सही निकलेगा तो उसके दुगने पैसे वापस मिलते हैं, उक्त लाइन में अलग-अलग तरीके से सट्टे चलते हैं और हार-जीत की भी बैटिंग की जाती है। सट्टा लगाने वाले लोगों का लेखा-जोखा में हम रजिस्टर व डायरी में रखते हैं तथा यू0पी0आई0 के माध्यम से ही लोगों से पैसा लिया जाता है और जीतने पर यू0पी0आई0 के माध्यम से ही उन्हें पैसा वापस किया जाता है। हम प्रत्येक मैच में लगभग 06 से 07 लाख रू0 का सट्टा लगवाते हैं अब तक आईपीएल के इस सीजन में हमने करीब डेढ से दो करोड रू0 का सट्टा लगवाया है। हमारे द्वारा मुजफ्फरनगर, मेरठ, देहरादून व अन्य अलग-अलग स्थानों से सट्टेबाजी में लोगों से पैसा लगवाया जाता है। पुलिस से बचने के लिये हम किसी एक स्थान पर ज्यादा दिन नहीं रूकते हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे