Monday, October 2, 2023
spot_img

जी 20 कार्यक्रम को लेकर पुलिस का खुफिया प्लान,भीड़ वाले स्थान पर सादी वर्दी रहेंगे पुलिसकर्मी।

पौडी।

23 व 24 मई को जी 20 के कार्यक्रम के तहत सुरक्षा की तैयारियों को लेकर पौड़ी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार दिख रहा है। कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए जनपद पौड़ी पुलिस प्रशासन की ओर से 300 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा भीड़ वाले स्थान पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारियों को हर गतिविधि पर पैनी नजर रहेगी।
23 व 24 मई को जनपद पौड़ी के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में जी 20 के तहत विदेशी मेहमानों का आगमन होगा। जनपद पौड़ी लक्ष्मण झूला क्षेत्र के परमार्थ निकेतन में विदेशी में गंगा आरती में शिरकत करेंगे। ऐसे में पुलिस के सामने विदेशी मेहमानों की सुरक्षा बड़ी चुनौती रहने वाली है। लिहाजा कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार से सुरक्षा में कोई चूक न रहे। इसपर पुलिस प्रशासन का खासा फोकस नजर आ रहा है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि मुख्यालय को पुलिस फोर्स की डिमांड भेजी जा चुकी है। बताया कि जिसमें चार एएसपी व 10 रैंक के अधिकारियों को तैनाती की जाएगी। इसके अलावा निरीक्षक, उप निरीक्षक समेत करीब 30 जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे। ट्रैफिक प्लान समेत सभी सुरक्षा के इंतजामों पर पहले से होमवर्क कर लिया गया है। साथ ही बताया कि भीड़ वाले स्थान जानकी झूला पुल से राम झूला पुल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां इन स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस रहेगी। इसके अलावा बाहरी रूट पर वर्दी में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इस दौरान पीएससी, जल पुलिस और एसएसडीआरएफ के जवानों को भी सुरक्षा की दृष्टि से लगाया जाएगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे