Friday, April 19, 2024
spot_img

गौरवान्वित पलः आस्ट्रेलिया में दिखी पहाड़ी संस्कृति की झलक! ‘घुघती पहाड़ की’ गीत पर थिरकीं महिलाएं, पारंपरिक वेशभूषा में किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत

नैनीताल/रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और स्वागत के लिए सिडनी आस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे भारतीय परंपरा के साथ उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल का लोकगीत ‘घुघती पहाड़ की’ में महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति देकर उत्तराखंड का मान विश्व स्तर पर बढ़ाया है। सिडनी स्टेडियम में भारतीय प्रवासियों का उत्साह देख ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बॉस बताया और कहा कि इनकी लोकप्रियता रॉकस्टार जैसी है। मोदी के स्टेडियम में पहुंचते ही वहां मौजूद करीब 21 हजार भारतवंशियों ने भारत माता की जय, वंदेमातरम और मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। अल्बनीज ने उन्हें गले लगाया और कहा मोदी की लोकप्रियता अमेरिकी गायक-गीतकार स्प्रिंगस्टीन जैसी है। आखिरी बार कुडोस बैंक एरिना में स्प्रिंगस्टीन को देखा था। तब उन्हें भी ऐसा स्वागत नहीं मिला था, जैसा मोदी को मिला। स्प्रिंगस्टीन को फैन बॉस बुलाते हैं। अल्बनीज ने प्रिय मित्र मोदी को ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की भावना लाने के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे