Thursday, April 25, 2024
spot_img

नैनीताल:केयू आई आई सी द्वारा विद्यार्थियों में नवाचार के प्रसार के किए शैक्षिक भ्रमण

नैनीताल ::- केयूआईआईसी के तत्वावधान में डीएसबी परिसर में गुरुवार को केएमएससी व शोध के छात्र- छात्राओं ने पीआरएस नैनो साइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर, रसायन विज्ञान विभाग के यू, नैनीताल का भ्रमण किया। उन्हें केंद्र के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू द्वारा प्रयोगशाला में किए जा रहे शोध कार्यों की जानकारी दी और साथ ही उनके द्वारा पेटेंट की गयी तकनीक द्वारा वेस्ट प्लास्टिक से ग्राफीन जैसी उपयोगी वस्तु बनाने का प्रदर्शन किया गया।

प्रो.साहू ने विद्यार्थियों को बताया कि नवाचार द्वारा विभिन्न समस्याओं को हल किया जा सकता है और रोजगार सृजन किया जा सकता है। उन्होंने नई तकनीक की खोज, उसके पेटेंट और इंडस्ट्री को तकनीक सौंपने की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने इस सेंटर की विभिन्न प्रयोगशालाओं में मौजूद आधुनिक उपकरणों की जानकारी भी प्राप्त की जिनके सहायता से नई तकनीक इजाद की जा सकती है।

इस दौरान भ्रमण के लिए केयू आईआईसी की ओर से डॉ. महेश चंद्र आर्य,डॉ. नवीन पांडे विद्यार्थियों के साथ उपस्थित थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे