Friday, September 22, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ :गोल्ड मेडल विजेता यशस्वी जोशी का हुआ भव्य स्वागत

पिथौरागढ़::- पिथौरागढ़ जिले की एशियन शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता यशस्वी जोशी का गुरुवार मोस्टामानू में जनपद के खिलाड़ियों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान ग्रामीणजन द्वारा मोस्टामानू में जनपद के खिलाड़ियों द्वारा स्टेडियम पिथौरागढ़ में यशस्वी जोशी की
इस उपलब्धि पर कोच मनोज जोशी को सपरिवार बधाई एवं शुभकामनाएं।

आपको बता दें कि यशस्वी जोशी ने 10 मीटर पिस्टल 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप नवम्बर 2022 में दाइगू दक्षिण कोरिया में उन्होंने गोल्ड मेडल अर्जित किया था,
जो वर्तमान में बुल्स आई शूटिंग चंडाक में पिथौरागढ़ में प्रशिक्षण ले रही थी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे