नैनीताल ::- अंतरराष्ट्रीय भूगोल संगठन के सेमिनार में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड प्राप्त किया। डी एस बी परिसर के भूगोल विभाग के मासूम रेज़ा ने उत्तराखंड के ग्लेसियरों की गति एवं पिघलन पर प्रेजेंटेशन दी। रेजा डीएसबी परिसर के प्रो.आरसी जोशी के निर्देशन में शोध कर रहे है।
सेमिनार का आयोजन केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ हरियाणा द्वारा किया। उनकी उपलब्धि पर निदेशक प्रो.एलएम जोशी ,शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो.ललित तिवारी ,प्रो.एलएस लोधियाल ,प्रो. हरीश बिष्ट ,डॉ.विजय कुमार ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है।