हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 01 सितम्बर (गुरूवार) को जनपद भम्रण प्रस्तावित है। सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने रानीबाग पुल का निरीक्षण किया किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय सीएम प्रातः 11 :40 बजे हल्द्वानी पहुँचकर रानीबाग पुल का शुभारंभ करेंगे। साथ ही दोपहर 12ः05 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक कार्यक्रम स्थल अमृतपुर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इस अवसर पर विधायक रामसिंह कैडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट,मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, एसपी हरबंश सिह,अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि मदन मोहन पुण्डीर उपस्थित थे।