Sunday, December 10, 2023
spot_img

युवक से मारपीट करते उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री, भीडभाड के बीच बने फाईटर। 

सडक पर मारपीट करते यूं तो आपने बहुत सीन देखें होंगे, लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं सडक पर मारपीट का वो सीन जो किसी फिल्मी अंजाद से कम नहीं है, और खास मारपीट का सीन इस लिए भी खास क्योकि इसमें संवैधानिक पद पर विराजमान उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सडक पर गुण्डों की तरह मारपीट करते दिखाई देंगे, तो देखिये इस मारपीट के खास वीडियो को, और देखिए उत्तऱाखण्ड सरकार के हाथापाई कैबिनेट मंत्री को।
जी हां ये वीडियो में जो आपको लडाई करते हुए दिखाई दे रहे है वो कोई और नहीं बल्कि उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री है, यही नहीं ये जनाब ऋषिकेश के विधायक भी है, और तो और ये पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं, इसके साथ ही की गरिमामय पदों पर आप आसीन रहे हैं, ये है कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, शायद ये सीन देख कर आपकों इनकी प्रोफाईल सूट होते हुए नहीं दिख रही होगी, क्योकि ये जनाब जिस तरह से सडकछाप लोगों की तरह मारपीट कर रहे हैं, और अपने गनर और अन्य लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं, वो कहीं ना कहीं इनकी संवेधानिक पद की गरिमा को पलिता लगा रही हैं,  चलिये ये तो बात रही मंत्री जी के सडक पर मारपीट करने की गरीमा की, मगर एसा क्या हुआ जो मंत्री जी इतने भडक उठे और सडक पर गुण्डों की तरह मारपीट करने लगे।
दरअसल हुआ यूं कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का मंगलवार की दोपहर हरिद्वार रोड पर स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी जो शिवाजीनगर ऋषिकेश के रहने वाले है, उनसे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि मंत्री जी के सुरक्षाकर्मी सहित मंत्री जी ने युवक की सड़क पर जमकर धुनाई करने सुरु कर दिया, वहीं इस पुरे विवाद के बाद पुलिस ने  सुरेंद्र सिंह  को हिरासत में ले लिया। जबकि मंत्री जी का कहना है कि आरोपी युवक उनकी गाड़ी के पास आकर भद्दे इशारे कर रहा था। जिसका विरोध करने पर  आरोपी ने उन पर हमला कर दिया, और उनका उनका कुर्ता फाड़ दिया, मंत्री जी ने इस घटना को सिस्टम पर हमला  बताया तो विपक्ष ने भी मंत्री जी की इस स्ट्रीट फाईट पर जमकर जुबानी हमला किया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे