Thursday, March 28, 2024
spot_img

अल्मोड़ा : विश्व कैंसर दिवस पर एनएचएम द्वारा कैंसर सम्बन्धी विषयों पर आशाओं को किया गया जागरूक

अल्मोड़ा ::- गैर- संचारी रोग के एनपीसीडीसीएस ( नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रवेशन एंड कंट्रोल ऑफ़ कैंसर , डायबिटीज , कार्डियोलॉजी वक्युलर डिजीसेस, स्ट्रोक ) प्रोग्राम के अंतर्गत वर्ल्ड कैंसर डे का आयोजन डॉ. आरसी पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया गया जिसमे डॉ. योगेश पुरोहित जिला नोडल अधिकारी, एनएचएम द्वारा कैंसर सम्बन्धी विषयों पर आशाओं को जागरूक किया गया। डॉ.योगेश पुरोहित ने इस वर्ष की थीम CLOSE THE CARE GAP पर प्रकाश डालते हुए कैंसर के लक्षण व बचाव के उपाय बताये।

इसके अतिरिक्त वर्ल्ड कैंसर डे समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.सौरभ जोशी सर्जन जिला चिकित्सालय द्वारा कैंसर सम्बंधित विषय पर व्याख्यान दिया गया साथ ही अपने आस पास सभी को इस विषय में जागरूक करने की अपील भी की। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कार्मिक व आशाओं को जिला अस्पताल में सक्रिय कैंसर डे केयर यूनिट के सम्बन्ध में बताया गया व आशाओं को अपने अपने क्षेत्र में कैंसर डे केयर यूनिट के बारे में आम जन मानस को जानकारी देने को भी कहा गया। डॉ.हरीश आर्या, डॉ.सौरभ जोशी और जिला चिकित्सालय से नरेश सिंह, स्टाफ नर्स द्वारा एम्स ऋषिकेश से कैंसर डे केयर प्रशिक्षण लिया गया। वर्तमान में कैंसर डे केयर यूनिट में डॉ. हरीश आर्या, फिजिशियन, जिला चिकित्सालय, एवं डॉ.सौरभ जोशी, सर्जन, जिला चिकित्सालय, अल्मोडा की देख रेख में कीमोथेरेपी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन जैसी सेवाएँ दी जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे