देहरादून। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। उधर कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं। शुक्रवार देर शाम शासन की ओर से इस सिलसिले में जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में आंगनबाड़ी से 12 वीं तक सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। यद्यपिए इस दौरान आनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। इसके साथ ही 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियोंए धरना.प्रदर्शनए सभी प्रकार के सार्वजनिक समारोह ;मनोरंजनए शैक्षिकए सांस्कृतिक आदिद्ध पर रोक रहेगी। इस तिथि तक राज्य में स्वीमिंग पूलए वाटर पार्क भी बंद रहेंगे। ये आदेश रविवार नौ जनवरी से प्रभावी होंगे। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 814 नए मामले सामने आए और कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2022 हो गई है। यद्यपि, सरकार ने राज्य में पूर्व में रात्रि कफ्र्यू लागू कर दिया था। पांच जनवरी को इसकी अवधि में दो घंटे की बढ़ोतरी करते हुए इसका समय रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक कर दिया गया। साथ ही कोविड प्रोटोकाल के कड़ाई से अनुपालन को गाइडलाइन जारी की गई।