Monday, May 29, 2023
spot_img

हल्द्वानी : एसपी सिटी ने कोतवाली के अधिकारी,कर्मचारियों का लिया सम्मेलन, दिए निर्देश

हल्द्वानी ::- एसपी सिटी हल्द्वानी ने कोतवाली के अधिकारी,कर्मचारियों का लिया सम्मेलन, पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने के साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के भी दिये निर्देश।

हरबंस सिंह एसपी सिटी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में हल्द्वानी कोतवाली के समस्त चौकी प्रभारी एवं नियुक्त पुलिस कर्मियों का सम्मेलन लिया गया। सभी से कुशलता जानकर ड्यूटी में गंभीरता से कार्य कर क्राइम कंट्रोल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए:-

– जहां पर अधिकारी,कर्मचारी की ड्यूटी रहती है, वहां पर ड्यूटी के समय सतर्क एवं मौजूद रहे। कतिपय कर्मी अपनी ड्यूटी के समय रात्रि में सतर्क नहीं रहते हैं जो ठीक नहीं है।

– थाना क्षेत्र की चौकियों जहां पर बीट आवंटित की गई है वहां विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सर्दी का मौसम प्रारंभ हो चुका है, चोरी की घटनाएं घटित हो सकती है।

– सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने चौकियों के बीट क्षेत्र में निवासरत आम जनमानस के साथ मीटिंग कर लें। उन्हें सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करें।

– विगत दिनों घटित घटना का सबक लेकर लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। सभी महत्वपूर्ण संपर्क,नंबरों को भी क्षेत्र के लोगों को बताएं । क्राइम कंट्रोल के लिए वर्तमान समय में सीसीटीवी आवश्यक साधन है।

– थानों में नियुक्त रात्रि अधिकारी रात्रि के समय क्षेत्र में भ्रमनशील रहे। संदिग्धों से पूछताछ कर उनका विवरण रखा जाए।


– किसी भी प्रकार की सूचनाएं प्राप्त होने पर तत्काल रेस्पॉन्ड करें। समय पर घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई करें। ड्यूटी के प्रति सजग रहें एवं इमानदारी से करें।

– न्यायालय से प्राप्त सम्मन, वारंटो की तामिली पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हें शत प्रतिशत तामील करवाएं।

– सेहत के प्रति सचेत रहें, निरंतर आधा पौन घंटा एक्सरसाइज करें।

– अधीनस्थ कर्मचारियों को समय से अवकाश स्वीकृत किया जा रहा है, यदि किसी भी कर्मचारी की कोई समस्या होती है तो वह तत्काल मेरे समक्ष उपस्थित हो सकते हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे