Monday, October 2, 2023
spot_img

अबू धाबी में होने वाला 22वां आईफा अवॉर्ड समारोह स्थगित, जानें वजह

आगामी 20 और 21 मई को अबू धाबी में होने वाले 22वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड समारोह को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के बाद स्थगित करने का फैसला लिया है। आईफा के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। इससे पहले मार्च में आईफा अवॉर्ड समारोह होना था लेकिन कोरोना को लेकर एहतियात बरतते हुए तारीखों को आगे बढ़ाया गया था।



इस दिन आयोजित होंगे अवॉर्ड्स
बता दें की पहले आईफा अवॉर्ड्स समारोह 20 और 21 मई को आयोजित होना था। जिसके बाद अब यह इवेंट 14, 15 और 16 जुलाई को अबू धाबी में ही आयोजित होगा। IIFA की ओर से राष्ट्रपति के निधन पर ट्वीट किया गया कि ‘संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर दुख है। हम उनके परिवार और संयुक्त अरब अमीरात के लोगों के साथ गहरी संवेदना साझा करते हैं। भगवान उन्हें शांति प्रदान करे।‘

राष्ट्रीय अवकाश
बता दें की शुक्रवार को यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा का 73 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया था। जिसके बाद उनके निधन पर यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे