Monday, October 2, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ :कुमाऊं स्काउट्स का 42 वां स्थापना दिवस मनाया धूमधाम से

पिथौरागढ़ ::- कुमाऊं स्काउट्स का 42 वां स्थापना दिवस पूर्व सैनिकों द्वारा मां भगवती सदन विण में धूमधाम के साथ मनाया गया।

मंगलवार को मॉ भगवती सदन बिण पर कुमॉऊ स्काउटस के पूर्व सैनिकों ने अपना 42 वॉ स्थापना दिवस धूम धॉम से बनाया ।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व सुबेदार मेजर रमेश सिंह महर ने सभी मेहमानो का स्वागत कर सभी को स्थापना दिवस की सुभकामनाये प्रेषित की। I इस मौके पर सुवेदार मेजर देब सिह भाटिया ने युनिट की कुछ यादे ताजा की और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक संगठन ग्रुप के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट थे। कुमाऊं स्काउट के रेजिमेंटल गीत जोड़े चाचरी से इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया

वही कालिका माता के तथा कुमाऊं स्काउट के जयकारे के साथ इस कार्यक्रम को समापन किया गया ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे