Sunday, June 4, 2023
spot_img

हल्द्वानी : 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी ::- नानकमत्ता से चोरगलिया क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब पहुंचाने के लिए तस्कर ने चुना हंसपुरखत्ता के जंगल का रास्ता- चोरगलिया पुलिस ने बिछाया जाल और फंस गया शराब तस्कर।

पंकज भट्ट एसएसपी के आदेशानुसार जनपद स्तर पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा- निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान सिंह महर द्वारा थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत अवैध कच्ची शराब के तस्करों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान रात्रि में एक शराब तस्कर नानक सिंह निवासी पसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर उम्र – 34 वर्ष को हंसपुरखता को जाने वाले रास्ते से रंसाली को जाने वाले तिराहे पर जंगल में एक काले व नीले पिट्ठूनुमा बैग में 31 पाउच लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया‌।

इस दौरान उपरोक्त शराब तस्कर के विरुद्ध थाना चोरगलिया मे धारा-60 (1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम में

1- कॉ.धीरज कुमार
2- कॉ. बसन्त भट्ट

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे