नैनीताल। गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगलों में आगजनी की खबरें भी सामने आने लगी है। नैनीताल में क्लासिक होटल के ऊपर जंगल में आग धधक गयी। इस दौरान दो गाड़ियां भी आग की चपेट में आग गयी। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बमुश्किल वाहनों में लगी आग को बुझाया और जंगल की आग के लिए वन विभाग को सूचित किया गया।
जानकारी के अनुसार शहर निवासी रवि शाह ने डायल 112 पर सूचना दी कि क्लासिक होटल के ऊपर जंगल में आग धधकी हुई है और सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में गाड़ियों में लगी आग को बुझाया गया। बताया जा रहा है कि जिन दो गाड़ियों में आग लगी उनमे से एक मारूति 800 और दूसरी आल्टो कार है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।