Friday, September 22, 2023
spot_img

ब्रेकिंगः सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने की तैयारी! आए दिन आती हैं यूजर्स के डेटा को गलत तरीके से इस्तेमाल करने की खबरें, संसदीय सत्र में पेश होगा बिल

नई दिल्ली। भारतीय संसदीय पैनल सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने के लिए 29 नवम्बर से शुरू होने वाले संसदीय संत्र के दौरान बिल पेश किया जा सकता है। बता दें कि फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल मीडिया का भारतीय यूजर्स के डेटा को गलत तरीके से इस्तेमाल करने की खबर आए दिन आते रहती है। इसी को देखते हुए भारतीय संसदीय पैनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की देखरेख और उनके मनमाने रवैये को रोकने के लिए एक रेगुलेटरी बॉडी बनाने की सिफारिश की है। इसमें नई रेगुलेटरी बॉडी बनाने की सिफारिश की जाएगी। साथ ही इन नियम को तोड़ने वाली कंपनियों पर 4 प्रतिशत तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बता दें कि  हाई-लेवल कमेटी ने 2019 में पेश किए गए पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को देखते हुए रेगुलेटरी बॉडी बनाने की बात कही है। इससे गूगल और अमेजन इंक जैसी कंपनियां जो डेटा स्टोर करती हैं उसे पूरी तरह से रोकने में मदद मिलेगी। समिति का कहना है कि जिस तरह इंडियन प्रेस को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया कंट्रोल करती है ठीक उसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक रेगुलेटरी बॉडी बनानी चाहिए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे