BRO Recruitment 2022: सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मल्टी स्किल्ड वर्कर और स्टोर कीपर (टेक्निकल) के 1178 पदों पर भर्ती निकाली है। मल्टी स्किल्ड वर्कर (राजगीर) की 147, मल्टी स्किल्ड वर्कर (नर्सिंग सहायक) की 155, स्टोर कीपर टेक्निकल की 377 और मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टैटिक) के 499 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। मल्टी स्किल्ड वर्कर (राजगीर) और मल्टी स्किल्ड वर्कर (नर्सिंग सहायक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई जबकि स्टोर कीपर टेक्निकल और मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टैटिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मल्टी स्किल्ड वर्कर (राजगीर)
आयु सीमा – 18 वर्ष से 25 वर्ष।
10वीं पास व ITI ट्रेड सर्टिफिकेट
मल्टी स्किल्ड वर्कर (नर्सिंग सहायक)
आयु सीमा – 18 वर्ष से 27 वर्ष।
बायोलॉजी के साथ 12वीं पास। एवं नर्सिंग/ ऑग्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी सर्टिफिकेट में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स या अऩ्य कोई समकक्ष सर्टिफिकेट या मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग या फॉर्मेंसी में उच्चतर योग्यता।
स्टोर कीपर टेक्निकल
आयु सीमा – 18 वर्ष से 27 वर्ष।
वाहन या इंजीनियरिंग उपकरण से संबंधित स्टोरी कीपिंग की जानकारी हो।
वांछनीय – स्टोर संस्थापन में तीन साल का अनुभव हो।
मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टैटिक)
आयु सीमा – 18 वर्ष से 27 वर्ष।
10वीं पास व ITI ट्रेड सर्टिफिकेट