देहरादून। उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। सियासी गलियारों से छन-छनकर आ रही खबरों ने संशय और बढ़ा दिया है। इस बीच खबर आ रही है कि आज भाजपा हाईकमान सीएम चेहरे को लेकर कोई फैसला सुना सकता है। यही नहीं हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी और कौशिक आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व संगठन राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। इस खबर के बाद अब सभी की नजर दिल्ली की तरफ बनी हुई है। इससे पहले कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड के संबंध में भाजपा दिल्ली में आज एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक बैठक में शामिल होंगे, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल रहेंगे। बता दें कि उत्तराखंड की 70 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी की है।