रामनगर ::- जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध जुआ,सट्टा के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में उ.नि जोगा सिंह व हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह के द्वारा चार व्यक्तियों नैन सिंह उम्र – 51 वर्ष, राहुल टम्टा, उम्र 29 वर्ष, मनोज कुमार उम्र 30 वर्ष, पंकज कुमार उम्र 27 वर्ष जो लोगों का पैसा 7 गुना करने का लालच देकर सट्टा लगवा रहे थे।
इस दौरान उन्हे 08 डायरी खाली, 03 कैलकुलेटरव कुल 30730 रू. के सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए बम्बाघेर को जाने वाली गली से गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान थाना रामनगर में 13 G ACT पंजीकृत किया गया है।