भीमताल ::- विद्यालय को किया जाएगा पेंट का सामान दान। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल के विद्यालय के लिए समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर वन विभाग के रेंजर मुकुल शर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान हल्द्वानी अशोक कटारिया तिवारी, टूरिस्ट होटल के मालिक प्रदीप तिवारी,अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी डीडी पागर्ती द्वारा पेंट का सामान दान किया गया। पेंट करने का सामान लगभग 25 हजार रु. में आया है जिसके बाद अब विद्यालय के लिए पेंट करने के लिए एक पेंटर की आवश्यकता है जो लोग मदद कर सकते हैं। कृपया मदद करिए क्योंकि 15 कमरों से अधिक पेंट होना है। उस पर भी काफी खर्चा आ रहा है।
आप भी समाजसेवीयो से जुड़ सकते है। इस सरकारी विद्यालय के लिए मदद कर सकते हैं। समाजसेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड द्वारा समय-समय पर समाज हित के कार्यों के लिए लोगों के सहयोग से इस तरह के कार्य कराए जाते हैं। आप भी इस पुनीत कार्य पर समाज हित पर साथ देकर जनहित पर मदद करें यही सच्ची मानवता है मदद करने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं।
विद्यालय पर अब तक समाजसेवी ₹8 लाख रूपये का सामान दान कर चुके हैं क्योंकि इस विद्यालय को समाजसेवीयों ने गोद लिया है। इसके अलावा और भी क्षेत्र के विद्यालय गोद लिए है। जहां पर इस तरह की मदद करते हैं। यह कार्य समाज हित पर यह कार्य किया जाता है।