हल्द्वानी ::- मुखानी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं लगातार अभियान के तहत 2.30 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पंकज भट्ट,एसएसपी के द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए लगातार प्रभावी अभियान के तहत समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने एवं बिक्री करने वालों को गिरफ्तार किए जाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी एवं भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली मुखानी के द्वारा मय पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त मोहित देवका उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 2.30 ग्राम स्मैक बरामद कर कमलुवागांजा रोड से बच्ची नगर -1 को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 8 /21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
उ.नि अनिल कुमार, चौकी प्रभारी आम्रपाली थाना मुखानी
एचसी प्रेम सिंह
कां कुंदन सिंह