Sunday, June 4, 2023
spot_img

हल्द्वानी: पुलिस ने 01 स्मैक तस्कर को लाखों की अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट एसएसपी द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल के संकल्प को साकार करने के लिए जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी तथा भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्रधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एएनटीएफ सहित बनभूलपुरा टीम द्वारा 01 स्मैक तस्कर को 51.10 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कार्यवाही-

नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में एएनटीएफ सहित बनभूलपुरा टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान 01 *अभियुक्त* आसिफ उम्र-23 वर्ष को नूरी मस्जिद के पास रहमान मेडिकल वाली गली आटा चक्की के पास बनभूलपुरा से 51.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही उसके कब्जे से स्मैक बेचकर कमाई हुई धनराशि समेत अन्य वस्तुएं भी बरामद की गई।


इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी

अभियुक्त के कब्जे से 51.10 ग्राम स्मैक, एक अदद मोबाइल रियलमी कम्पनी, एक अदद इलैक्ट्रानिक काँटा, 50 हजार रुपये नगदी व एक अदद काले रंग का बैग बरामद किया गया।

पुलिस टीम थाना बनभूलपुरा

1. नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष।
2. उ.नि.शंकर नयाल।
3. कानि. 905 ना.पु.अमनदीप सिंह।
4. कानि. 649 ना.पु.दिलशाद अहमद।
5-कानि.868 ना.पु. मुन्ना सिंह।
6-कानि.58 भूपेन्द्र जेष्ठा।


इस दौरान एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपये पुरुष्कार की घोषणा की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे