हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने के लिए अवैध नशे की तस्करी के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
हरबन्स सिंह एसपीसिटी , भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम करने के लिए चेकिंग के दौरान 01 शराब तस्कर को 50 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
इस दौरान एसओजी एवं हल्द्वानी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व नशे के तस्कारों की धरपकड अभियान के तहत अभियुक्त गुरप्रीत सिंह उर्फ मोन्टू गोविन्दपुर सुभाषनगर भोटियापडाव उम्र-35 वर्ष को अपने घर के बाहर उतारी गयी (Blender Pride, 100 Pipers, teachers, Red label, black and white, signature, valentine आदि ) लगभग 25 अलग-अलग बांड की अवैध शराब कुल 419 बोतल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 66/23 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया हैं।
अभियुक्त अन्य बाहरी जनपदों से सस्ते दामों में शराब खरीदकर लाता है और हल्द्वानी औरा पहाडी जनपदो में ऊंचे दामों में अवैध तस्करी करता है।
गिरफ्तार पुलिस टीम
व.उ.नि विजय मेहता,राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी , महिला उ.नि मन्जू ज्याला, हे.कानि कुंदन सिंह कठायत एसओजी,हे.कानि त्रिलोक रौतेला एसओजी, कानि. प्रकाश बराल,कानि.घनश्याम रौतेला,कानि. अशोक रावत एसओजी,कानि.भानू प्रताप एसओजी,कानि. अनिल गिरी एसओजी,कानि.दिनेश नगरकोटी एसओजी।