चोरगलिया/ हल्द्वानी :::-पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर अपराधों की रोकथाम,शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारी को सायंकालीन गश्त,चेकिंग किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए जनपद पुलिस लगातार प्रयासरत है।
इस दौरान पुलिस द्वारा प्रचलित अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष चोरगलिया के कुशल नेतृत्व में चोरगलिया थाना पुलिस देर रात्रि रैखाल खत्ता को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान के दौरान 22 वर्षीय दौलाबाजपुर काठबास थाना चोरगालिया एक व्यक्ति के कब्जे से एक प्लास्टिक कट्टे में 42 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की गई।
जिसे उसके जून से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना चोरगलिया पर आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में
1- कॉ.बसंत भट्ट
2-कां. विरेन्द्र राणा
3- कां. धीरज कुमार