Friday, September 29, 2023
spot_img

फिल्म आदिपुरुष को लेकर हिमानी शिवपुरी की प्रतिक्रिया, मेकर्स को लेकर कही बड़ी बात

देहरादून: 16 जून को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल मचा हुआ है. जिस तरह से इस फिल्म में डायलॉग इस्तेमाल किए गए हैं. उसकी खूब आलोचना हो रही है. फिल्म को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि उनकी भावनाओं का दोहन किया जा रहा है. इसी बीच जानी-मानी फिल्म एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीता माता को इस तरह से अर्धनग्न नहीं देखा जा सकता हैं.एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने कहा कि इस फिल्म में मां सीता का जिस प्रकार से चित्रण किया गया है. वह रामचरितमानस से मेल नहीं खाता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सीता मां हम सबके लिए पूजनीय रही हैं, इसलिए हम उनको फिल्मों में इस तरह से नहीं देख सकते हैं. इससे पहले जाने-माने चित्रकार स्वर्गीय मकबूल फिदा हुसैन को हिंदू देवियों की विवादास्पद पेंटिंग बनाने पर भारी विरोध हुआ था.

जानबूझ कर लिखें हैं फिल्म के ऐसे डायलॉग, मनोज मुंतशिर ने अपने अंदाज में जवाब देकर मांगी माफीअभिनेत्री ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े फिल्म मेकर्स, प्रोड्यूसर और कलाकारों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह लोगों के सेंटीमेंट के साथ खिलवाड़ ना करें, क्योंकि फिल्म देखने वही लोग आते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को हिट करते हैं. ऐसे में फिल्म मेकर्स को उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म का निर्माण करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीता हमारे लिए कोई सामान्य महिला नहीं हैं, बल्कि सीता को मां के रूप में देखा जाता है. ऐसे में मां सीता का आदिपुरुष में इस तरह से चित्रण करना अपमानजनक है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे