पिथौरागढ़ ::- जनपद के पूर्व सैनिकों को आ रही डॉक्यूमेंटेशन तथा पेंशन के स्पर्श पर स्थानांतरित होने के कारण हो रही असुविधाओं को लेकर विशाल जागरूकता एवं समाधान शिविर का आयोजन पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ किया जाएगा।

संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया कि पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आगामी 16 अक्टूबर की प्रातः 10 बजे से पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय मां भगवती सदन,बिण में
विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस पर अधिकांश पूर्व सैनिकों को आ रही पेंशन समस्याओं जो की पेंशन के स्पर्श पर होने के कारण सबके सम्मुख आ रही है इससे पेंशन और असुविधाओं से बचाव को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम जानकारी तथा डॉक्यूमेंटेशन समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस पर पूर्व सैनिकों के जीवित प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन भरे जाएंगे।