नई दिल्ली। 2025 में आयोजित होने वाले 50 ओवर के महिला विश्व कप का आयोजन भारत में किया जाएगा। बीसीसीआई ने बर्मिंघम में खत्म हुए आईसीसी के सालाना सम्मेलन के दौरान विश्व कप 2025 के लिए लगाई बोली जीत ली है।
बता दें की पिछली बार 2013 में भारत में 50 ओवर के महिला विश्व कप का आयोजन किया गया था, जिसके मुंबई में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराया था।
भारत 12 साल बाद इस विश्वकप का आयोजन करने जा रहा हैं।

वहीं इसके साथ ही तीन अन्य आईसीसी महिला टूर्नामेंट के मेजबानों के नाम का भी ऐलान किया गया, जिसके तहत 2024 के T20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में, जबकि 2026 के T20 विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही पहली महिला T 20 चैंपियंस ट्रॉफी 2027 की मेजबानी श्रीलंका करेगा।
इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘हम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करने के इच्छुक थे और हमें खुशी है कि हमें इसकी मेजबानी मिल गई है।’