जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को अपना निशाना बनाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को श्रीनगर जिले के सूरा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी पर गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। साथ ही इस हमले में उनकी बेटी भी जख्मी हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सैफुल्लाह कादरी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। डॉ. जीएच यातू ने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर सैफुल्लाह कादरी मृत पाए गए थे। हालांकि उनकी बेटी की हालत स्थिर है। घटना होने के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली और आतंकियों की तलाश की जा रही है।