रामनगर ::- क्षेत्र वासियों एवं आगंतुक पर्यटको को चहल- कदमी (मॉर्निंग,इवनिंग वॉक) की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा रामनगर क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर चुंगी से कोसी बैराज तक जाने वाले मार्ग में प्रातः 5 से 7 बजे तक एवं सायंकाल 6 बजे से 8 बजे के मध्य उक्त मार्ग में केवल चहल कदमी के लिए पद यात्रियों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ना किए जाने के आदेश निर्गत किए गए हैं।
इसी क्रम में पंकज भट्ट, एसएसपी द्वारा उक्त मार्ग के दोनों ओर अधीनस्थ पुलिस बल को नियुक्त किया गया है जिससे उक्त समयानुसार किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ना हो एवं दुर्घटनाओं से भी बचा जा सके।क्योंकि मॉर्निंग,इवनिंग वॉक के दौरान पूर्व में कई बार अनियंत्रित, तेज रफ्तार वाहनों से चहल कदमी करने वाले लोगो के साथ दुर्घटनायें देखी गई हैं।
अतः एसएसपी नैनीताल के आदेशो के अनुपालन में 1 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक मार्ग के एक ओर लखनपुर चुंगी में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर और मार्ग के दूसरी ओर कोसी बैराज रामनगर में आदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक यातायात रामनगर द्वारा बैरियर लगाकर वाहनों का डायवर्सन किया जा रहा है। जिससे मॉर्निंग,इवनिंग वॉक करने वाले स्थानीय निवासियों एवं आगंतुक पर्यटकों को सुगम सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल मिल सके।