देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,678 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 07 मरीजों की मौत हुई है । कोरोना से मात देने वालों की संख्या 2,594 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोविड-19 से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,68,557 हो गई है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 219.21 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।